भरथना 11 जून
पूर्व प्रधान ने वेक्सीनेशन कराकर ग्रामीणों को प्रेरित किया,वेक्सीनेशन केंद्र पर 120 लोगो ने वेक्सीन लगवाई।
क्षेत्र के ग्राम लहरोई में स्थित परिषदीय विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित वेक्सीनेशन केंद्र पर पूर्व प्रधान व नवनिर्वाचित प्रधान के पति कृष्णकांत यादव ने वेक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जिस पर कई ग्रामीणों द्वारा वेक्सीन लगवाई गई,केंद्र के नोडल अधिकारी व एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि केंद्र पर 120 लोगो द्वारा वेक्सीनेशन किया गया।
केंद्र पर एएनएम स्वेता यादव,आंगनबाड़ी शारदा देवी,सरस्वती, आशा विट्टन श्री,बादाम श्री के अलावा
सचिव हरि प्रकाश,लेखपाल जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद कार्यालय में संचालित वेक्सीनेशन केंद्र पर 65 महिलाओं सहित 120 लोगो का वेक्सीनेशन किया गया।
फ़ोटो
भरथना के लहरोई में वेक्सीन लगवाते पूर्व प्रधान कृष्णकांत यादव व अन्य
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*