भरथना 11 जून
थाना पुलिस ने ऑडियो वायरल के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया।
कोतवाल बचन सिंह सिरोही ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध/वांछित व्यक्ति व अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती 10 जून को भरथना कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर एक जाति विशेष को भद्दी-भद्दी गालियां,मारने की धमकी ,अश्लीलता व अभद्रता करने संबधी ऑडियो वायरल होने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 178/2021 के तहत धारा 504,506,295 ए,505 (2),153 बी व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था,जिसकी मेरे द्वारा विवेचना करते हुए सर्विलांस की सहायता से उपनिरीक्षक आपेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राम सनेही शुक्ला,सिपाही अनुज कुमार व महिला सिपाही नीशू मालिक की टीम के साथ शुक्रवार की सुबह करीब सवा 9 बजे लोहिया पुल इटावा के नजदीक से थाना जसवंत नगर के गांव खुशहाली निवासी दीपू सिंह पुत्र जनक सिंह व अर्जुन सिंह पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ़्तार किया गया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली निवासी एक युवक द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर की गई टिप्पणी से नाखुश होकर उन्होंने फेसबुक से उसका मोबाइल नम्बर लेकर भद्दी भद्दी गालियां,अश्लीलता,मारने की धमकी दी।
कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों का एक साथी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है।
फ़ोटो
More Stories
टोंक29मई2023किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे