भरथना इटावा 7 जून*पत्रकार समाज कल्याण समिति के नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष ऋषि राज यादव का हुआ स्वागत
पत्रकार समाज कल्याण समिति के नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष ऋषि राज यादव का जिला पदाधिकारियो सहित तहसील कमेठी ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए संगठन को ओर मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया।
कस्वा के मोहल्ला ब्रजराज नगर स्थित प्रभाबती गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समिति के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अरुण दुबे , महामंत्री संजय शुक्ला व संगठन मंत्री गौरव गुप्ता ने भरथना तहसील के नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष ऋषि राज यादव व उनकी टीम को संगठम को ओर मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया , इससे पहले नव मनोनीत भरथना तहसील अध्यक्ष ऋषि राज यादव का समिति के प्रभारी राजेश यादव , तहसील संरक्षक संतोष गोस्वमी, उपाध्यक्ष संजीव कश्यव संजय भाटिया ,महामंत्री संदीप पाल , अमित गुप्ता ,मंत्री सोनू शर्मा , मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अजीम शानू , संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा , कन्हैया पोरवाल आदि ने मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।
फ़ोटो
स्वागत सत्कार करते हुए
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन