भरथना इटावा 4 जून*
बीआरसी भरथना पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने चार्ज संभाला।
नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि वंचित व निम्न वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रहेगा।,वही इस मौके पर स्थानांतरित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी का विदाई दी गई।
इस मौके पर शरद यादव,विष्णु कुमार, विनोद चौहान, संदीप त्यागी, अनुज यादव, कुलदीप पोरवाल, योगेन्द्र यादव, मोहित यादव,विष्णु कुमार यादव, पवन कुमार दीक्षित आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना में बीआरसी में नवांगतुक खंड विकास अधिकारी अवनीश कुमार का स्वागत व स्थानांतरित हुए एबीएसए राजेश चौधरी (नीले रंग के मास्क में) का माल्यार्पण कर विदाई देते शिक्षकगण
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*