भरथना- इटावा 31 मई
*स्थानीय पालिका व स्वास्थ्य विभाग की सयुक्त टीम ने नगर में संचालित कई बैंकों एवं एलआईसी कर्मचारियों सहित उपभोक्ताओं की कोरोना संक्रमण जांच की।
*डा0 अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर के मोहल्ला सरोजिनी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक व स्टेशन रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में विशेष कैम्प का आयोजन कर 50 से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की।
*उन्होने बताया कि इन बैंकों व कार्यालयों में जो उपभोक्ता व अन्य कर्मी उपस्थित थे। उन सभी लोगों की भी कोरोना संक्रमण जांच की गयी। जांच के दौराना पालिकाकर्मी अरविंद रावत रामजी भदौरिया, अमित कुमार पोरवाल, पवन कुमार पोरवाल सहित अन्य लोगो मौजूद रहें। वहीं अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि पालिका द्वारा अतिरिक्त बार्डों में निगरानी समिति द्वारा डोर टू डोर थर्मल स्कैनिग तथा पल्स आक्सीमीटर से जांच की जा रही है। फोटो- स्थानीय बैंक में अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराते।
रिपोर्टर- अतुल कुमार (यूपी आज तक) भरथना 6396163159
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत