भरथना इटावा 31 मई *
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष पटेल ने आज सोमवार को दोपहर के समय कृषि उत्पादन मंडी समिति भरथना परिसर में स्थित गेंहू खरीद केंद्र विपणन विभाग व बालूगंज स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों को किसानों द्वारा लाए गए गेंहू को तत्काल तुलबाने व अनावश्यक भीड़ न लगाए जाने की हिदायत दी वहीं विपणन केंद्र पर किसानों के अलावा अन्य लगी गेंहू की ढेरियों को मंडी सचिव अनिल कुमार को फोन द्वारा हटाए जाने के आदेश दिए
विपणन केंद्र प्रभारी उमाशंकर साहू व कृषि उत्पादन मंडी समिति खरीद केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश यादव को गेंहू से भरी केंद्र पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली का गेंहू तुरंत तुलबाने व अनावश्यक भीड़ न लगवाए जाने के निर्देश दिए ।
इसी क्रम में बालूगंज स्थित सहकारी क्रय विक्रय गेंहू खरीद केंद्र पर पहुंच कर खरीद से संबंधित जानकारी कर वहां मौजूद नगला पीपल के किसान लाखन सिंह से जानकारी ली गई की किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है ।
फोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन