भरथना इटावा 31 मई*
अधिकारी कर्मचारी को अपने ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यौहार करना चाहिए और उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सदैव आदमी की लोकप्रियता व प्रसंशा होती है उक्त विचार इटावा डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड भरथना शाखा प्रबंधक नरेश चंद्र तनेजा ने सेवानिवृत्त होने के उपरांत अपने विदाई सम्मान समारोह में व्यक्त किए । बैंक के समस्त स्टाफ द्वारा उनको पगड़ी , माला , व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गई
विदाई समारोह में पूर्व उपमहा प्रबंधक सिराज अहमद , बैंक स्टाफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कामरेड मंशाराम , सुभाष धनगर शाखा प्रबंधक ऊसराहार , मिथलेश कुमार , राजेश चौहान ,राजेंद्र सिंह यादव ,कुमारी मधु दुबे , योगेंद्र सिंह ,प्रीति , रामवरन यादव , चंद्रवीर , संजय यादव , लालू यादव ,सुरजीत यादव , उदयवीर यादव, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
फोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*