भरथना इटावा 31 मई*
अधिकारी कर्मचारी को अपने ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यौहार करना चाहिए और उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सदैव आदमी की लोकप्रियता व प्रसंशा होती है उक्त विचार इटावा डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड भरथना शाखा प्रबंधक नरेश चंद्र तनेजा ने सेवानिवृत्त होने के उपरांत अपने विदाई सम्मान समारोह में व्यक्त किए । बैंक के समस्त स्टाफ द्वारा उनको पगड़ी , माला , व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गई
विदाई समारोह में पूर्व उपमहा प्रबंधक सिराज अहमद , बैंक स्टाफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कामरेड मंशाराम , सुभाष धनगर शाखा प्रबंधक ऊसराहार , मिथलेश कुमार , राजेश चौहान ,राजेंद्र सिंह यादव ,कुमारी मधु दुबे , योगेंद्र सिंह ,प्रीति , रामवरन यादव , चंद्रवीर , संजय यादव , लालू यादव ,सुरजीत यादव , उदयवीर यादव, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
फोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।