भरथना इटावा 3 जून*
थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को मोबाइल से बुलाकर झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठा ले जाने और मकान में ले जाकर कमरे के बंद कर जबरजस्ती बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने का मामला पीड़िता ने दो नामजदों के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज कराया है ,पुलिस जांच में जुटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बंधारा नुवासिनी भारती पुत्री शमोद बाबू यादव ने थाना सिविल लाइन इटावा के गाँव नगला महाजीत निवासी अंशुल यादव , रजनेश पता अज्ञात पर आरोप लगाया है कि कल रात मै अपने घर पर थी ,रात्रि करीब 12बजे मुझे अंशुल यादव ने मेरे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि तुम चुप चाप घर से बाहर आ जाओ एक जरुरी बात करनी है ,मै झांसे में आकर बाहर आ गयी तो उसने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर में मुझे बैठा लिया और कहा कि मै तुम्हे घुमाकर लाता हूँ ,गाड़ी को रजनेश नाम का लड़का चला रहा था ।
ये लोग मुझे भरथना में एक मकान जो सड़क के किनारे है ,उसमे मुझे ले गए, अंशुल में मुझे कमरे में बंद करके जबरजस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया उस समय रजनेश वहाँ नही था ,मेरे चिल्लाने पर उसने मुझे धमकाया ,उसके बाद छोड़ दिया ,मैने मुश्किल से घर पहुँचकर सारी बाते घर वालो को बताई ,पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना रात्रि दो बजे की होने की बताई।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे
जोधपुर 28 मई* ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किए