भरथना इटावा 3 जून*
एसडीएम हेमसिंह ने हाजीपुरा, सुजीपुरा में वेक्सिनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर लोगो को जागरूक किया वही नगला परबन्दी केंद्र पर दिव्यांग अरुण कुमार ने वेक्सिनेशन कराकर प्रेरित किया।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के हाजीपुरा व सूजीपुर गांव में वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हाजीपुरा गांव में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया, इस केंद्र पर दोपहर 4 बजे तक 26 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। वही सूजीपुर केंद्र पर 20 लोगो वेक्सिनेशन किया गया।निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा नगला परबन्दी स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर दिव्यांग अरुण कुमार पुत्र बाबूराम ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए अन्य लोगो को प्रेरित किया।केंद्र ओआर ड्यूटी पर तैनात एएनएम हेमलता व आशा रीना कुमारी ने बताया कि दोपहर तक 10 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। वही काठमऊ केंद्र के नोडल/ एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार दुबे के अनुसार केंद्र पर दोपहर 4 बजे तक 31 लोगो का वेक्सिनेशन किया गया।
एडीओ पंचायत इम्तियाज अतहर ने बताया कि अपूरपुर केंद्र पर दोपहर 3 बजे तक 22 लोगो का वेक्सिनेशन किया गया।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
रायबरेली06जुलाई*नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा नेता प्रभात साहू ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण व शिलान्यास
रायबरेली06जुलाई*कलेक्ट्रेट बार के समर्थन में महराजगंज में अधिवक्तओं ने जिला प्रशासन को दिया कड़ी चेतावनी*
रायबरेली06जुलाई*क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में दो किसानों के ट्यूबवेलो पर हुई चोरी चोरों ने किया लाखों का माल पार