भरथना इटावा 29 मई*
स्वास्थ्य टीम द्वारा 77 लोगो की कोरोना टेस्टिंग की गई।
शनिवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्टाफकर्मियों व अन्य लोगो की स्वास्थ्य टीम के डॉ रवि राजपूत, वार्ड बॉय संजीव यादव, लैब टेक्नीशियन विजय यादव, सचिन कुमार आदि के द्वारा
कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए गए,इसके अलावा इंडियन बैंक परिसर में भी जांच की गई। जांच टीम द्वारा कुल 77 लोगो टेस्टिंग किए जाने की जानकारी दी गई, इस कार्य मे पालिका कर्मचारी आदित्य प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा
दूसरी ओर नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोहल्ला हनुमान गली में वार्ड सभासद अंशु सिंह के निज निवास पर वैक्सीनेशन कैंप लगवा कर 40 से अधिक व्यक्तियों का एवं मोहल्ला कल्याण नगर में वार्ड सभासद मनोज गुप्ता के सहयोग से वसंत वैली पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर 20 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित व अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल वार्ड सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल, नामित सभासद हरिओम दुबे,सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल, पालिककर्मी अरविंद रावत ,अमित कुमार पोरवाल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स राहुल, एएनएम रीता आदि उपस्थित रहे ।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*