भरथना- इटावा 29 मई
*थाना उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि ग्राम असफपुरा निवासी सचिन कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह को बीती रात भरथना बकेवर रोड नई रेलवे लाइन पुल के समीप एक नाजायज चाकू सहित पकड़कर जेल भेजा
*थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीती रात नगला बसावन निवासी अंशु कुमार पुत्र राजेश कुमार को बीती रात बहारपुरा नहर पटरी से नगला सबल से जाने वाले रास्ते पर 20 अदद देशी नाजायन क्वाटर सहित पकड़ा जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जनपद भिंड के ग्राम आरतीमन, कोसना निवासी राहुल कुमार तथा साम्हों निवासी सर्वेश कुमार को आपस में विवाद करने पर इनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गयी।
रिपोर्टर -अतुल कुमार (यूपी आज तक) भरथना 6396163159
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*