भरथना इटावा 28 मई *
भाजपा नेता व प्रमुख समाजसेवी पं0 दिवाकांत शुक्ला की पुत्रवधू प्रतिमा शुक्ला ने आशा कार्यकर्तिओ सहित स्वास्थ्यकर्मियों को निशुल्क फेस शील्ड वितरित की।
नगर के मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा नेता व समाजसेवी पं0 दिवाकांत शुक्ला ने पुत्रवधू प्रतिमा शुक्ला पत्नी चंद्र कांत शुक्ला ने सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित व डॉ जितेंद्र बाजपेयी आदि की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आशा कार्यकर्तियो व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को फेस शील्ड वितरित की।
प्रतिमा शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही आशा बहिनों का कार्य चुनोतीपूर्ण है,ऐसे में उनकी स्वमं की सुरक्षा बहुत जरूरी है।उन्होंने सभी से फेसशील्ड व मास्क पहनकर ही घर से निकलने की अपील की,साथ ही लोगो को वैक्सीनेशन कराने के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान राजेंश तिवारी,बीपीएम वीरेंद्र विक्रम,मनोज सक्सेना व ऋषिपाल सर्राफ आदि की मौजूदगी रही।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज का न्यूज़
More Stories
बहराइच05जुलाई*ब्लॉक प्रमुख ने किया बृक्षारोपण
औरैया05जुलाई*सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी सहायल ने किया बैंको का निरीक्षण
दिल्ली05जुलाई*शरजील इमाम* *ने जेल में जान को बताया खतरा