भरथना इटावा 28 मई*
कस्बा भरथना में चलाया गया गौ को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन
कस्बा भरथना के मोहल्ला कल्याण नगर में शशि प्रभा स्थित बड़ा नाला में दोपहर करीब 12 बजे एक गौ नाला खुला रहने के कारण नाले में गिर गई । वहां के लोगों ने देखा कि गाय नाले में है तो उन्होंने रस्सा डालकर प्रयास किया । लेकिन प्रयास पूर्ण न हो सका उसके बाद सक्षम इकाई इटावा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , नगर पालिका सभासद अंशू सिंह को बुलाया और उन्होंने नगर पालिका में फोन लगाकर वहां के कर्मचारी विमल को बुलाया और उसी के साथ JCB आई । तब उसने नाले मैं फसी गाय को बाहर निकाला । उसके बाद सक्षम इटावा की इकाई के सदस्य अभिषेक मिश्रा , शिवांशू तिवारी , अमन भदौरिया ने गाय को नहला कर उसके घाव में मलहम लगाया ।
इस मौके पर अंशू सभासद , अभिषेक मिश्रा , शिवांशू तिवारी , अमन भदौरिया , बल्लू तिवारी और भी अन्य लोग मौजूद रहे
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
हरदोई01फरवरी*दूध वाहन छोटा हाथी से बाइक सवार की जबरदस्त भिडन्त मे एक की मौत एक गम्भीर।
कौशाम्बी01फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*