भरथना इटावा 28मई *
नगर क्षेत्र अंतर्गत बिधूना रोड पर सती मंदिर के आगे स्थित मोहल्लेवासियों की शिकायत पर तहसीलदार हरिश्चन्द्र के आदेश के क्रम में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना राम आसरे कमल एवं कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने जल निकासी की अस्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई और अपनी मौजूदगी में जेसीबी मशीन से मार्ग किनारे पूर्व में खुदवाई गई कच्ची नाली को दोबारा खुलवाया गया।
अधिशासी अधिकारी द्वारा मोहल्लावासियों ने कहा कि इस सड़क का शीघ्र निर्माण होना प्रस्तावित है व नाले का निर्माण भी होना है इस कारण कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से अस्थाई बनाई हुई नाली को बंद ना करें।शिकायतकर्ता नीरज यादव आदि की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान पालिका के सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया,अरविंद सिंह रावत लेखपाल संजय कुमार, सफाई नायक महेश चंद,सत्यनारायण आदि कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत