भरथना इटावा 26 मई*
भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य व जनरल मर्चेंट एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष श्यामजी पोरवाल उर्फ नेक्से ने दिवंगत मां वीर कुमारी की 10वी पुण्य तिथि पर जरूरतमंद लोगो को राहत सामिग्री वितरित की।
नगर के मोहल्ला मोतीगंज स्थित निज निवास पर भाजपा नेता श्यामजी पोरवाल ने परिजनों के साथ जरूरतमंद लोगों को आलू,दाल, चावल आदि राशन सामिग्री के पैकेट वितरित किए गए,इससे पहले दिवंगत वीर कुमारी के चित्र पर पति रमेश चंद्र,पुत्र रामजी पोरवाल,विपिन पोरवाल छोटे,श्यामजी पोरवाल, पुत्रबधू अंजली पोरवाल सहित ओम अनमाेल आदि परिजनों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रदांजलि दी।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ 941080 2494
More Stories
मथुरा09फरवरी*उत्तर प्रदेश के सभी *जिला मुख्यालय* पर निम्नलिखित मांगों को लेकर *एक दिवसीय धरना प्रदर्शन* किया जाएगा।
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।