भरथना इटावा 26 मई*
तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-विधूना मार्ग पर स्थित छोला नाला के नजदीक बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से रमेश चंद्र 60 पुत्र छेदालाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा भरथना की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे मृतक के पुत्र सोनू ने बताया कि पिता बहारपुरा गांव में स्थित फर्नीचर की दुकान में काम करते है,हर रोज की तरह बहारपुरा से वापस घर साइकिल से आ रहे थे,रास्ते मे अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। वही घटना से गुस्साए परिजनों व अन्य लोगो ने रास्ते के बीच शव रखकर नाराजगी जताई।
फ़ोटो
भरथना में घटित घटना की जानकारी देता मृतक का पुत्र सोनू
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
9410802494
More Stories
जोधपुर07जुलाई*महिलाओं के लिए निःशुल्क साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जोधपुर07जुलाई*चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में हैंडपंप का उद्घाटन किया गया
अयोध्या07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें