भरथना इटावा 26 मई*
उपजिलाधिकारी नमृता सिंह ने नगर क्षेत्र अंतर्गत हॉटस्पॉट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को एसडीएम नमृता सिंह ने कार्यालय में तहसीलदार हरिश्चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि के साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत हॉटस्पॉट की समीक्षा की ,इस दौरान ईओ रामआसरे कमल ने वर्तमान में नगर क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने व चार हॉटस्पॉट होने की जानकारी दी गई,वही पालिका के कोविड प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने नगर में सेनेटाइजेशन व वार्ड निगरानी समिति सहित कोरोना बचाव से संबंधित अन्य कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।जिस पर एसडीएम नमृता सिंह ने हॉटस्पॉट सहित नगर के प्रमुख मार्गों व बाजारों में सेनेटाइजेशन व कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व्यक्तिओ की देखरेख बनाए रखने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये ,साथ ही उन्होंने व्यापारी बंधुओ से सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर लॉक डाउन की गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील भी की।इस दौरान कोतवाल बचन सिंह सिरोही भी मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
9410 802494
More Stories
औरैया06जुलाई*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने किया प्रदर्शन*
कानपुर देहात06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी06जुलाई*उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक तथा 42 लाभार्थियों को ई-रिक्शा का किया वितरण*