भरथना इटावा 25 मई *
सालिमपुर में स्थित शांति देवी रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज में नवनिर्वाचित प्रधान इंद्रपाल सिंह व सदस्यों में ऑनलाइन शपथ ग्रहण की।
मंगलवार को शासन द्वारा निर्धारित नियम निर्देश के तहत कोविड 19 प्रोटोकॉल का तहत ग्राम सचिव रामेंद्र कुमार की मौजूदगी में नवनिर्वाचित प्रधान इंद्रपाल सिंह व सदस्यगणों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की गई। शपथ के बाद प्रधान व सदस्यगणों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
9410802494
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।