भरथना इटावा 25 मई *
मंगलवार में स्वास्थ्य टीम द्वारा लगाए गए कोरोना जांच शिविर के दौरान उपनिबंधक नवीन राय के अलावा स्टाफ़कर्मियो द्वारा आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच कराई गई।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम में शामिल डॉ बीपी राजपूत,लैब टेक्नीशियन विजय गुप्ता,स्टाफ नर्स करुणा व वार्ड बाय अजय यादव के द्वारा मोहल्ला सरोजनी रोड व अन्य मोहल्लों में 40 लोगों कोरोना जांच की गई, इस कार्य में पालिका कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया का विशेष सहयोग रहा।नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा मोहल्ला पुराना भरथना एवं नगर के मुख्य बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया
इसके अलावा वार्ड निगरानी समिति प्रभारी अरविंद रावत की देखरेख में गठित टीम द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में डोर टू डोर थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर से पल्स एवं ऑक्सीजन की जांच की गई।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
94 1080 2494
More Stories
लखनऊ07जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे
औरैया07जुलाई*औरैया सदर में सुभाष चौक पर गड्ढो की बजह से कभी भी हो सकता है हादसा
पंजाब07जुलाई*पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की दूसरी शादी, मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे मौजूद