भरथना इटावा 25 मई*
नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव की गली-नालियों में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन कराया गया।
विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपियागंज में
नवनिर्वाचित प्रधान महेंद्र कठेरिया ने गांव की मुख्य गलियों के किनारे पड़े कूड़े के ढेर ट्रैक्टर व मशीन की मदद से हटवाया गया,साथ ही सेनेटाइजेशन का कार्य कर ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई बनाए रखने व अन्य नियम निर्देशो का अनुपालन करने की अपील की, इसके अलावा ग्राम पंचायत सिन्हुआ में प्रधान अलका देवी के दिशा निर्देश पर उनके प्रतिनिधि दिनेश यादव ने गांव की गलियों व नालियों में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
9410802494
More Stories
जोधपुर02फरवरी2023*नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम रखा गया।
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*