भरथना इटावा 25 मई *
नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य 65 वर्षीय महेश चंद्र का आगरा में उपचार के दौरान निधन होने से परिजन शोक में डूबे।
मंगलवार को विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत सीहपुरा के वार्ड नम्बर 10 से ग्राम पंचायत सदस्य पद पर नवनिर्वाचित महेश चन्द्र का बीमारी के चलते निधन हो गया।उनके पुत्र बंटी व प्रधान प्रतिनिधि रानू यादव ने बताया कि वह पिछले कई दिनों बीमार चल रहे थे,जिसके कारण उनका आगरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा जहां उपचार के दौरान मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया।
वही एडीओ इम्तियाज अतहर ने बताया कि दिवंगत नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य के निधन गहरी संवेदना प्रकट की गई वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।वही ग्राम पंचायत सीहपुर में नवनिर्वाचित प्रधान पूनम यादव के दो तिहाई कोरम पूर्ण होने के चलते विधिवत ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराई गई।
फ़ोटो
मृतक नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य महेश चंद्र की फ़ाइल फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा