*भरथना इटावा 16 जून*
सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र कुमार दिवाकर ने प्रेस के माध्यम से समाजवादी पार्टी को कहा अलविदा ।*
1993 से समाजवादी पार्टी में कार्य कर रहे नरेंद्र कुमार दिवाकर का कहना है कि में 10 साल भरथना से जिला पंचायत सदस्य रहा हूं उसके बाद पार्टी ने मुझे2017 में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए टिकट देने का वादा किया गया लेकिन टिकट अन्य को दे दिया गया । उसके बाद मुझसे 2021में कहा गया की आप बैशोली घाट से बीडीसी जीत कर आओ तो ब्लॉक प्रमुख की टिकट आपको देंगे वहां से मैने चुनाव लडा और जीता भी लेकिन इस बार बो भी नहीं दी गई । इसीलिए हमने समाज वादी पार्टी को छोड़ने का मन बनाया और आज सक्रिय सदस्य समाजवादी पार्टी से प्रेस के माध्यम से इस्तीफा दे रहा हूं । उन्होंने कहा कि आगे किस पार्टी में जाना है विचार विमर्श करेंगे ।
इस कार्यक्रम मैं राजेश कुमार दोहरे एडवोकेट ,महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट , शिववीर सिंहयादव उर्फ बल्ले क्षेत्र पंचायत सदस्य ,प्रदीप कुमार उर्फ मोना , कप्तान सिंह दिवाकर एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे ।
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
टोंक29मई2023किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे