भरथना इटावा 1 जून*
सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18+ लोगो के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कोरोना से बचाव लिए टीकाकरण कराने को लोगो को प्रेरित किया।सीएचसी सहित क्षेत्र अंतर्गत 12 कोविड बूथों पर दोपहर 3 बजे तक 125 लोगो का वेक्सिनेशन किया गया।
सरकार व शासन के दिशा निर्देश पर एक जून से 18+ उम्र के लोगो का वैक्सीनेशन कराए जाने के क्रम में मंगलवार को भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया द्वारा कोविड बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया,उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक थी,लेकिन सरकार के प्रयास संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आई,अब संभावित तीसरी लहर और खतरनाक हो सकती है,इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वेक्सिनेशन कराए। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर लोगो भ्रम में डालने का
प्रयास कर रहे है। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए वेक्सिनेशन कराना बहुत जरूरी है इसलिए सभी लोग टीकाकरण कराए।
इससे पहले सांसद श्री कठेरिया ने सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित आदि के साथ टीकाकरण कार्य मे लगी एनएम हेमलता,स्टाफ नर्स राहुल व आशा कार्यकर्ती रजनी,संगीता,शिवकांती व सुषमा आदि स्वास्थ्यकर्मियों से कोविड संबंधी जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने टीकाकारण स्थल पर कोविड संबंधी बैनर लगाए जाने व अन्य दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह,ईओ राम आसरे कमल, के अलावा जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी बद्री,सभासद हरिओम दुबे,मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,राजेंश तिवारी,चंदन दुबे, सुबोध दीक्षित एड0,नवनीत गुप्ता,सुशील पोरवाल नानू आदि पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि कस्बा क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी व पीएचसी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नगला चन्देलन,भोली,दौलतपुर,सहजपुर,लालपुर सहित कुल 12 स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है,दोपहर 3 बजे तक 125 लोगो का वेक्सिनेशन किया गया है।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
कानपुर02फरवरी*सात दिनों तक चली श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन।