भरथना इटावा 1 जून*
एसडीएम नमृता सिंह ने भोली उपकेंद्र पर वेक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया।
शासन के दिशा निर्देश पर एक जून से शुरू हुए 18+लोगो को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव भोली में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हो रहे वेक्सिनेशन का एसडीएम नम्रता सिंह ने नोडल/नायब तहसीलदार विशाल सिंह के साथ मौका मुआयना किया और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने को गांव वालों को प्रेरित करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।
केंद्र पर मौजूद एनएम मालती कश्यप आदि तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने शाम 5 बजे तक 42 लोगो के टीकाकरण होने की जानकारी दी ।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।