भरथना इटावा 1 जून*
एसडीएम नमृता सिंह ने भोली उपकेंद्र पर वेक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया।
शासन के दिशा निर्देश पर एक जून से शुरू हुए 18+लोगो को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव भोली में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हो रहे वेक्सिनेशन का एसडीएम नम्रता सिंह ने नोडल/नायब तहसीलदार विशाल सिंह के साथ मौका मुआयना किया और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने को गांव वालों को प्रेरित करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।
केंद्र पर मौजूद एनएम मालती कश्यप आदि तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने शाम 5 बजे तक 42 लोगो के टीकाकरण होने की जानकारी दी ।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कानपुर07जुलाई*कब बन्द होगा निर्दोषों के साथ पुलिस का अत्याचार
पंजाब07जुलाई*दुसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,आज चंडीगढ़ में होगी शादी*
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान