भरथना -इटावा 05 जून
*भरथना 5 जून- स्थानीय नगर पालिका परिषद में संचालित वैक्सीनेशन कैम्प में शनिवार को करीब आधा सैकडा महिला-पुरूषों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन का टीका लगाया गया।
*स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में लगाये गये वैक्सीनेशन कैम्प में स्टाफ नर्स राहुल कुमार के द्वारा पालिका कर्मी अमित कुमार पोरवाल, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पवन कुमार पोरवाल, अरविन्द रावत के सहयोग से
* नगर व क्षेत्र के आधा सैकडा से अधिक महिला-पुरूषों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगायी गई। साथ ही वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों से अपील की गई कि वह भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। फोटो-
रिपोर्टर -अतुल कुमार (यूपी आज तक) भरथना 6396163159
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*