भरथना -इटावा 05 जून
*भरथना 5 जून- स्थानीय नगर पालिका परिषद में संचालित वैक्सीनेशन कैम्प में शनिवार को करीब आधा सैकडा महिला-पुरूषों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन का टीका लगाया गया।
*स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में लगाये गये वैक्सीनेशन कैम्प में स्टाफ नर्स राहुल कुमार के द्वारा पालिका कर्मी अमित कुमार पोरवाल, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पवन कुमार पोरवाल, अरविन्द रावत के सहयोग से
* नगर व क्षेत्र के आधा सैकडा से अधिक महिला-पुरूषों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगायी गई। साथ ही वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों से अपील की गई कि वह भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। फोटो-
रिपोर्टर -अतुल कुमार (यूपी आज तक) भरथना 6396163159
More Stories
भागलपुर30मार्च*नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया।
अबोहर 30 मार्च* 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाकर किया बलात्कार।
अबोहर 30 मार्च* दहेज प्रताडऩा के मामले में पति बरी विवाह के 13 साल बाद पत्नी ने लगाया था अदालत में केस।