भरथना- इटावा 05 जून
*भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाहपुरा के समीप हाई टेंशन लाइन के पोल मे कंरटआजाने से एक दुधारू भैंस की मौत हुई।
*ग्राम भानपुरा निवासी संजय कुमार पुत्र किशन ने बताया कि उसकी भैंस खेतों पर चर रही थी
* उसी समय हाईटेंशन लाइन के पोल में अचानक करंट उतर आया जिससे उसकी भैंस चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्टर- अतुल कुमार (यूपी आज तक)भरथना 6396163159
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।