भरथना -इटावा 05 जून * बाइक की ट्रक से टक्कर
*अपनी छोटी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक महिला अपने चाचा बड़े भाई और अपनी दो बच्चियों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जसवंतनगर से मायके रसूलाबाद जा रही थी रास्ते में भरथना बिधूना मार्ग पर स्थित पक्के ताल के निकट बाइक मे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दूधमूही बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
*घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
*जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर के धरवार निवासी राधा देवी पत्नी योगेंद्र ने बताया कि वह अपनी ससुराल धरवार से रसूलाबाद ककवन के समीप ग्राम सरैया अपने मायके मैं 9 जून को होने वाली छोटी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुझे लेने के लिए आए बड़े भाई रामसरन पुत्र प्रेमचंद और चाचा दिनेश तथा अपनी दूधमुंही बच्ची तनु और जानवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे
* जैसे ही उनकी बाइक भरथना बिधूना रोड पर स्थित पक्के ताल के समीप पहुंची तभी सामने से तेज व लापरवाही से चलाते हुए ट्रक चालक ने मेरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरी दूधमुंह बच्ची तनु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह और उसकी छोटी पुत्री जानवी और भाई राम सरन चाचा दिनेश गंभीर रूप से घायल होकर बीच सड़क पर गिर पड़े तभी उधर से गुजर रहे राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचे पुलिस
* क्षेत्राधिकारी विजय सिंह थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां पर हालत गंभीर होने के चलते सभी लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फोटो ट्रक के नीचे दबी बाइक घायल पड़ा व्यक्ति व पास में बैठी उसकी बहन राधा
रिपोर्टर अतुल कुमार (यूपी आज तक )भरथना 6396163159
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत