भरथना -इटावा
*भरथना- भारतीय किसान
यूनियन उ0प्र0 शाखा इटावा के जिलाध्यक्ष संजीव किसान द्वारा पुष्पेन्द्र यादव को संगठन की तहसील भरथना युवा इकाई का आगामी तीन वर्ष के लिए युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
*विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम जारपुरा स्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य डा0 पुष्कर सिंह यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन उ0प्र0 शाखा इटावा के जिलाध्यक्ष संजीव किसान ने इसी गांव निवासी पुष्पेन्द्र यादव पुत्र यदुनन्दन सिंह यादव को संगठन की तहसील भरथना युवा इकाई का आगामी तीन वर्ष के लिए युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस मौके पर सुमित कुमार, ललित, रामजी यादव, सुदेश यादव, मनीष यादव, नितेश यादव, सुमित यादव, रिंकू यादव आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-
रिपोर्टर- अतुल कुमार यूपी आज तक भरथना
More Stories
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।
आज रोटरी क्लब ऑफ लोखंडवाला द्वारा अलीका हॉल मध्ये मुलांसाठी
भागलपुर06फरवरी*बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने स्वर कोकिला की तस्वीर उकेर दी श्रद्धांजलि