भरथना इटावा का 31 मई *
नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में वैक्सीनेशन का कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगवाया गया जिसमें 30 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया
डॉ प्रीति द्विवेदी व उनकी टीम के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक भरथना में 50 से अधिक व्यक्तियों व स्टाफ की कॉविड संक्रमण की जांच की गई एवं डॉ अशोक कुमार व उनकी टीम की लैब टेक्नीशियन मोना आदि के द्वारा स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में कैंप लगाकर कोरोनावायरस की जांच की गई जिसमें स्टाफ व अन्य लोगों को मिलाकर 50 से अधिक व्यक्तियों की जांच की।
वैक्सीनेशन कैंप के दौरान क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भरथना वचन सिंह सिरोही , अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया और लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने की अपील की ।
इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ,अरविंद सिंह रावत , अमित कुमार पोरवाल, पवन कुमार पोरवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
फोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कानपुर07जुलाई*कब बन्द होगा निर्दोषों के साथ पुलिस का अत्याचार
पंजाब07जुलाई*दुसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,आज चंडीगढ़ में होगी शादी*
जालौन07जुलाई**सीनियर आई०सी०आर०पी० टीम का समूह की महिलाओं को भड़काऊ ब्यान