– *सीएचएल (एमडी) हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का लायसेंस निरस्त करने के दिये निर्देश*
*राजगढ़। खुजनेर रोड स्थित संचालित सीएचएल (एमडी) हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की जांच प्रतिवेदन जांच कमेटी द्वारा कलेक्टर को सौपी गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जाँच के दौरान पाई गई गम्भीर अनियमितता के सम्बंध में कार्यवाही की जाए।*
अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश जारी कर अवगत कराया गया कि सी.एच.एल. (एम.डी.) हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर खुजनेर रोड राजगढ़ अस्पताल में कार्यरत तथाकथित चिकित्सकों एवं स्टाफ का यथाप्रयोज्य मेडिकल काउंसिल एवं नर्सिंग का पंजीयन निरस्त किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। उक्त अस्पताल में संचालित दवा दुकान का पंजीयन निरस्त किये जाने तथा जिस फार्मेसिस्ट के नाम से उक्त दवा दुकान संचालित हो रही थी उसका लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
*कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश*
श्रीमती पार्वती बाई जाया के शासकीय कर्मचारी होते हुए भी अनाधिकृत अवैधानिक एवं आपराधिक कृत्य में संलिप्त होने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया जाकर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। अपर कलेक्टर श्री नागर ने कहा कि तीन दिवस में कार्यवाही प्रारम्भ की जाकर अवगत कराया जाए एवं एक माह पश्चात् उपरोक्त कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये।
*क्या है मामला*
जिला राजगढ़ में खुजनेर रोड पर संचालित सी.एच.एल. (एम.डी.) अस्पताल एवं ट्रामा सेन्टर मामले में कलेक्टर राजगढ़ द्वारा गठित संयुक्त जांच दल के प्रतिवेदन पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था। उक्त बिना अनुमति चल रही अस्पताल में अनियमितताओं एवं अवैध रूप से बिना अनुमति अस्पताल संचालित कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने के संबंध में जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह को प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला स्तरीय टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अनियमितताओं संबंधी शिकायत सही पाये जाने से अस्पताल सील किया गया था।
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।