चिल्ला पुलिस ने बैंक चेकिंग कर लोगो को बाटे मास्क व सेनेटाइजर
चिल्ला।पुलिस अधीक्षक के आदेशों को पालन करते हुए चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने अपने सहयोगियों के साथ में चिल्ला कस्बे की बैंकों का निरीक्षण कर बैंक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कर्मचारियों व ग्राहकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ही सभी प्रकार के लेंन देंन के आदेश दिया।इसके बाद चिल्ला प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने बिना मास्क लागए हुए लोगो को मास्क देकर दुबारा से बिना मास्क के मिलने पर कार्यवाही करने की बात की।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मथुरा28मई2023*मथुरा वृंदावन मैं हॉस्पिटल राम किशन , सेवा आश्रम, के नाम से जाना जाता है।
कानपुर 28 मई* प्रधानमंत्री के 101वा कार्यक्रम मन की बात में लगाए गए नारे
जोधपुर 28 मई* ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किए