आज चिल्लाअवैध शराब अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी श्री सत्य प्रकाश शर्मा सदर , आबकारी प्रभारी निरीक्षक मालती सिंह और चिल्ला थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर संभावित स्थानों व शराब की दुकानों की सघन चेकिंग किया और वही मुखबिर की सूचना पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निवासी बबिंया को घूरा मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में देखा तो तलाशी लेने पर 32 क्वार्टर दारु बरामद हुए जिसको दफा 60 के तहत कार्रवाई की गई
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा