बाँदा सांसद आरके पटेल जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 7 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में चलाये गए अभियान के तहत बाँदा महेश्वरी देवी चौराहे में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेष निषाद ,सांसद प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे ने सेनेटाइजर मास्क भाप वाली मशीन सहित पूरी किट बांटी स्वदेश ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में जाकर इस कार्यक्रम को किया गया और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगो को बचने के लिए सचेत कियाऔर संबंधित किट सभी जगह वितरण किया गया है इस अवसर पर राकेश गुप्ता दाद्दु मंडल अध्यक्ष,दिलीप गुप्ता कार्यालय प्रभारी, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष राहुल द्विवेदी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा