आयुक्त महोदय ने सदर अस्पताल का किया अचानक निरीक्षण
बांदा ब्यूरो। आयुक्त महोदय द्वारा आज दिनांक 29 माई 2021 को जिला चिकित्सालय बांदा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय ट्रामा सेंटर के पास मरीज मरीजों से मिले मिलने के दौरान मरीजों से हालचाल लिया एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। मरीज श्री संजय कुमार का पर्चा देखा गया और पाया गया कि डॉ विनीत सचान द्वारा बाहर की दवाइयां लिखी गई थी इस पर अधोहस्ताक्षरी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और हिदायत दी दोबारा सब प्रकरण सामने आने पर आप के खिलाफ विधिक एवं विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया कि अभी भी बाहर पैथोलॉजी में निर्धारित दरों से अधिक पैसा लिया जा रहा है।
मरीज श्री संजय कुमार का एक्स-रे का पर्चा देखा गया और बोला गया कि अक्षय की कितनी फीस ली गई मरी द्वारा अवगत कराया गया कि गोमती पैथोलॉजी से जांच कराई गई एक्स-रे में ₹350 लिए गए नगर मजिस्ट्रेट बांदा को निर्देश प्रदान किए गए कि इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं। तत्पश्चात अधोहस्ताक्षरी द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था और निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवाएं। महिला एवं पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया गया वहां भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं खाने-पीने की दी जाने वाली सुविधा का भी जायजा लिया गया सभी मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि सा समय खाना पीना मिल दिया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा की गई तत्पश्चात ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया वहां पर रक्तदान करने आए लोगों से मिला गया एवं अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत