चिल्ला में कोरोना की शिविर लगाकर की गई 45 लोगो की गई एन्टीजेन जांच
पैलानी।गाँवो में कोरोना संक्रमण के दस्तक देने के साथ ही शासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँवो में शिविर लगाकर कोरोना की जांच कर रही हैं।गुरुवार को चिल्ला ग्राम पंचायत के संगम इंटर कॉलेज में चिल्ला लेखपाल जमुना प्रसाद पांडे की मौजूदगी में तिंदवारी के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कोरोना जांच टीम ने 45 लोगो की एन्टीजेन जांच की।जांच टीम के प्रभारी डॉ रामबाबू सिंह चंदेल ने बताया कि 45 लोगो की एन्टीजेन जांच की गई हैं जिसमे से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।इस मौके पर दिनेश कुमार,अमित कुमार,दीक्षा सागर तथा देवी दयाल का सहयोग रहा।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
अजीतमल औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल औरैया ने सरकार से कि मांग आगामी बजट में व्यापारियों को दी जाए राहत ,
औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह
औरैया02फरवरी2023*भागवत कथा के भंडारे का आयोजन