खप्टिहा कलाँ की 100/3 बालू खदान में अवैध खनन के साथ हो रहा ओवरलोड बालू से भरे ट्रकों का परिवहन स्थनीय प्रशासन की सह पर
पैलानी।बाँदा जनपद के पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कलाँ के खण्ड संख्या 100/3 में बालू खदान से अवैध खनन व ओवरलोड ट्रकों का परिवाहन जोरो के साथ चल रहा है। नदी की जलधारा को रोककर बनाया अवैध तरीके से पुल नदी का सीना छलनी कर निकाल रहे मोरम जलीय जीवों की कर रहे हत्या आपको बता दें कि इस खदान के संचालकों ने तो केंद्रीय जल आयोग व एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर खनन का कार्य कर रहे हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सह से इस खदान में अवैध खनन व ओवरलोड ट्रकों का परिवाहन किया जा रहा है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि उन लोगो ने कई बार प्रशासन को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं लेकिन अवैध खनन व ओवरलोड परिवाहन रुका नही है जो लगातार जारी है। वहीं सूत्रों ने बताया कि तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों को हर महीने मोटी रकम दी जाती है इसलिए अधिकारी खदान नहीं जाते और अधिकारियों द्वारा छापा पड़ने की लोकेशन बाजी भी दी जाती है इसलिए बालू खनन माफिया बेपरवाह होकर खनन करते हैं।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन