कालेश्वर मंदिर के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार महिला व चाचिया ससुर की मौके पर मौत,पति व बेटा गम्भीर रूप से घायल
पैलानी।जनपद में तेज रफ्तार गति से चल रहे वाहन आये दिन किसी न किसी के घर को सुना कर रहे हैं।सोमवार की दोपहर को पैलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर के पास में त्रिवेणी मोड़ में थाना क्षेत्र के ही रेहूटा गांव से शादी समारोह में मरौली जा रहे दम्पति एवं उनके लड़के तथा दम्पति के चाचा को तेज रफ्तार गति से जा रहे लोडर ने टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही महिला तथा बाइक चला रहे उसके चाचिया ससुर की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति व लड़का गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत रेहुटा गांव की सोमवती पत्नी शिवबहादुर निषाद उम्र 35 साल अपने पति शिवबहादुर पुत्र मलखान उम्र 37 साल अपने लड़के सोनू उम्र 6 साल तथा चाचिया ससुर राकेश निषाद पुत्र मईयादिन उम्र 40 साल के साथ जनपद के ही मरौली गांव रिस्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि बाँदा की तरफ से लोडर पैलानी की तरफ से जा रहा था जो तेज रफ्तार गति से चल रहा था जिसने बाइक को टक्कर मार भागने का प्रयास भी किया।प्रत्यक्षदर्शीयो ने पैलानी पुलिस को जानकरी दी।जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचे तथा मामला पैलानी थाना क्षेत्र व चिल्ला थाना क्षेत्र के बीच का था इसलिए चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी इंचार्ज धर्मन्द्र सिंह भी अपने हमराहियों के साथ पहुँचकर घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा।पैलानी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक चालक ने पहना होता हेलमेट तो शायद बच जाती उसकी जिंदगी
पैलानी।प्रत्यक्षदर्शी विजय ने बताया कि बाइक चालक बिना हेलमेट के था।ऊपर से बाइक ओवर लोड भी थी।एक बाइक में तीन लोग तथा एक लड़का बैठा हुए थे।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।