पलरा में आमने सामने भिड़ी बाइक व ओमनी,घायल बाइक सवारों को डॉयल 112 ने जिला अस्पताल में भर्ती किया
बांदा ब्यूरो।चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा के पास फतेहपुर से बाँदा की ओर जा रही बाइक को बाँदा की ओर से चिल्ला की ओर जा रही ओमनी आमने सामने भिड़ गई।जिससे बाइक चालक व उसमे बैठे हुए दो अन्य युवक घायल हो गए हैं जिनको राहगीरों की सूचना पर पहुँची डॉयल 112 ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास गुरुवार की शाम को फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकवा जीत गांव के राहुल पुत्र सन्तोष उम्र 25 साल,रामबाबू पुत्र रामकुमार तथा रवि पुत्र सीताराम अपने गांव से बाँदा जा रहे थे।वही बाँदा से चिल्ला की ओर जा रही एक ओमनी ने जोरदार टक्कर मार दिया।निकल रहे राहगीरों ने चिल्ला थाना पुलिस व डॉयल 112 को सूचना दिया।सूचना मिलने पर डॉयल 112 व चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक सत्य देव गौतम अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर बाइक व ओमनी को अपने कब्जे में लेकर गम्भीर रूप से घायल बाइक सवारो को डॉयल 112 की गाड़ी से जिला अस्पताल के लिए भेजा दिया।वही ओमनी सवार ओमनी वही पर खड़ी करके कही भाग गए हैं।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
सूरतगढ़07फरवरी*स्वर्गीय नीरज चौधरी जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर07फरवरी*प्रभारी निरीक्षक पनकी ने प्रमोशन पाएं सब इंस्पेक्टर को स्टार लगा कर दी शुभकामनाएं*
लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।