खप्टिहा कलाँ की केन नदी का जलस्तर कम होने लगा,खतरे में ग्रामीणो का जीवन
बांदा ब्यूरो।पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में वैसे तो केन नदी बह रही है लेकिन गांव में पानी की भयंकर समस्या है।लगातार नदी में अवैध खनन और अन्य तरीकों से जल के अत्यधिक दोहन की वजह से तथा गंदे नालों का पानी नदी में जुड़ने से इस क्षेत्र में पानी की समस्या शूरु हो चुकी हैं।गंदे नाली का पानी केन नदी में गिरने की वजह से नदी में गंदगी फैलती चली जा रही हैं।इस वजह से ग्रामीणों नदी में नहाने से डरते हैं।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।