खपटिहा कला 100/3 में अवैध खनन का खेल आखिरकार कब होगी कार्रवाई
केन नदी की छाती पर बना अवैध पुल है जी हां साथियों यह प्रशासन और माफियाओं की जुगलबंदी का मौजूदा दस्तूर है।
बांदा में अवैध खनन का डंका नदियों की अवरल धारा बांधकर होता खपटिहा कला 100/3 और पैलानी तहसील के खपटिहा कला 100/3 बालू खदान में अवैध खनन से बर्बाद होती केन नदियों की लंका अवैध खनन के मामले में प्रशासन की चुप्पी है तो वही खपटिहा कला 100/3 के संचालक विनय सिंह और बलविंदर सिंह की जोड़ी डीएम साहब अभी भला कहा खिसकी है। केन की जलधारा से अवैध खनन कर ओवरलोड ट्रको का झेलम झेल मेला है तो वही बताते तो ऐसे भी है की खनिज अधिकारी जमकर रूपयो पर खेला है। खपटिहा कला 100/3 बालू खदान में केन नदी की छाती पर बना अवैध पुल है जी हां साथियों यह प्रशासन और बालू माफियाओं की जुगलबंदी का मौजूदा दस्तूर है।गांव की खेतिहर किसानी केन नदी का पानी पशुओं की हरियाली गरीब किसानों की खेतों की पाली सब बर्बाद हुई।अवैध खनन के मामले में सब बिकने लगा चांदी की सेज पर बांदा में नदी की जलधारा रोककर अवैध खनन होने लगा पोकलैंड मशीनों से लाल सोना तक उबलने लगा कलम की औकात ही क्या जो सरकार तक बात पहुंचे सच्चाई की स्याही से कथित पत्रकार तक जलने लगा ।भरम था जिसको की लोग जागेंगे कभी अब अवैध खनन करने से नदियों का रुख तक बदलने लगा रक्षक बनाया था जिन्हें बड़ी उम्मीद से वही लोग कार में बैठकर 200 सौ रूपयो में बिकने लगे। बसपा,सपा, कांग्रेस से कई कदम आगे निकल गई भाजपा सरकार में भी दम से अवैध खनन होने लगा वही सूत्रों के मुताबिक एक पत्रकार के द्वारा प्रशासन को हर महीने मोटी रकम दी जाती है इसलिए प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती जबकि केन नदी की धारा को रोककर पुल बनाया गया है और कई पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है और ओवरलोड ट्रकों की वजह से आए दिन लगता है भीषण जाम।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*