कानाखेड़ा में तहसील प्रशासन ने अवैध रूप से खुली क्लीनिकों में मारा छापा,मचा हड़कंप
बांदा ब्यूरो।पैलानी तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से खुली क्लीनिकों में जिला अधिकारी के आदेश पर बनी सँयुक्त टीम ने कानाखेड़ा में खुली हुई झोलाछाप डॉक्टरों के ठिकानों में छापा मारा,वही डॉक्टरों सहित मरीजों व तमीरदारो में मचा हड़कंप।शनिवार की दोपहर को पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार,सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा तथा जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्दीप पटेल ने सँयुक्त रूप से कानाखेड़ा में अवैध रूप से चल रही क्लीनिक आस्था क्लिनिक,पटेल क्लिनिक तथा राजाराम यादव के अस्पताल में छापा मारा,तहसील प्रशासन को देखकर कथित डॉक्टर राजाराम यादव भाग गए।वही आस्था क्लिनिक व पटेल क्लिनिक के संचालकों ने भी भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस को देखकर वे लोग नही भागे।वही तीनों अस्पतालो में बैठे हुए मरीज व तमीरदारो में भी हड़कंप मच गया।पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार ने बताया कि तीनों अस्पतालो के संचालको से मेडिलक की डिग्री व अस्पताल या क्लिनिक चलने के लिए जरूरी सभी आवश्यक कागजात लेकर आने को कहा गया है यदि नही आते हैं तो तीनो के ऊपर मेडिकल के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कौशाम्बी31जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें
भदोही31जनवरी*डीएम व पुलिस अधीक्षक द्वारा महामहिम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंटवार्ता की
भदोही31जनवरी*आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया तथा माननीय राज्यपाल महोदया के नाम एक ज्ञापन दिया