बाँदा 11 जून*10 लीटर अवैध शराब व लहन के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पैलानी पुलिस व आबकारी विभाग ने कुकवाखास में 10 लीटर अवैध शराब व लहन के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बांदा ब्यूरो।पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन तथा बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पैलानी थाना उपनिरीक्षक धीरेंद्र पांडे व कांस्टेबल अनुज यादव तथा आबकारी निरीक्षका शालनी के द्वारा कुकवाखास में अभियुक्त मान सिंह निषाद पुत्र स्वर्गीय बलबीर निषाद उम्र 22 को चेकिंग के दौरान शुक्रवार की दोपहर को कब्जे से 10 लीटर देशी शराब व लहन बरामद किया गया। जिसके संबंध में पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गई अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।बरामद किए गए लहन को वही पर नष्ट कर दिया गया है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।