बरेहटा के युवक की संदिग्ध हालातों में मिली नदी में उतरता हुआ शव,परिजनों ने लगाएं खदान संचालकों पर गंभीर आरोप
जसपुरा।जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव का रामलखन पुत्र रामौतार उम्र 27 साल कल बुधवार की शाम को काम करने के लिए पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर खदान में जाने की बात कह कर घर से निकला हुआ था।जब वह गुरुवार की शाम तक वापस घर नही आया तो परिजनों ने उसको ढूढ़ना चालू किया।ढूढने के दौरान ही किसी ने उनको बताया तो वे लोग उस जगह पर पहुँचे तो उसका शव बरेहटा में बह रही केन नदी में उतरता हुआ मिला।शव को देखकर परिजनों ने जसपुरा पुलिस को जानकरी दी।जसपुरा थाना प्रभारी द्वारा पूरे मामले को पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा तथा पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह को देकर मौके पर पहुँचे।तब तक परिजनों द्वारा शव को गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ नाव से अमलोर खदान लेकर गए जहाँ पर कुछ देर जाम भी लगया गया।म्रतक की माँ रन्नो देवी ने खदान संचलको पर मजदूरी न देने का आरोप लगाते हुए मारने की बात की है।जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाँदा भेज दिया है।मृतक की पत्नी सोनिया का रो रोकर बुरा हाल हैं।मृतक की एक 3 साल की बेटी हैं।जब इस मामले में सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा से जानकरी लेनी चाही तो उन्होंने बताया की युवक नदी पार करते समय डूब गया था।वही मृतक के छोटे भाई गीताराम ने बताया कि जिस जगह पर शव मिला है उस जगह पर लोग एक ओर से दूसरी ओर तक बिना तैरे ही निकल सकते हैं।वैसे भी मृतक तैराक था।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मालदा टाउन 29 मार्च* बीएफ न्यू से मालदा टाउन की खास खबरें
भागलपुर29मार्क*कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में मतदान की अपील।
पंजाब29मार्च*शहर में बने खड्डों को ठीक करने में जुटा नगर निगम प्रशासन, लोगों ने जताया आभार