March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

ब्रेकिंग बांदा 10 जून 21*कोविड शिल्ड लगवाने के लिए कस्बे में उमड़ा जनसैलाब  

कोविड शिल्ड लगवाने के लिए कस्बे में उमड़ा जनसैलाब

 

खपटिहा कला बांदा 10 जून जनपद बांदा के सबसे बड़े कसबे खपटिहा कला के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में आज कोविड शील्ड लगवाने के लिए सुबह 10:00 बजे से ही चिकित्सालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की 8 लोगों की टीम में प्रमुख रूप से ए एन एम शिव कांति ममता चौरसिया अंजू पांडे तथा दूसरी टीम में सी एच ओ अंजना शशी खरे साधना पाल वा मनोरमा ने सैकड़ो लोगों को वैक्सीन लगाई 18+ वैक्सीन के घर जाने से जनता को वापस जाना पड़ा एनम ने बताया हमें 18 प्लस कोविड- शील्ड 150 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था शाम 6:00 बजे तक अलग-अलग टीमों ने कोविड वैक्सीन लगाए जाने का काम किया इस दौरान एडीओ पंचायत रामकुमार वर्मा सचिव दिनेश यादव लेखपाल कृष्णचंद्र ग्राम प्रधान श्रीमती मैना देवी व जन सेवा केंद्र खपटिहा कला केंद्र प्रभारी हारून रशीद मौके पर मौजूद रहे टीकाकरण के दौरान एसडीएम पलानी रामकुमार ने मौके पर आकर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया और सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के लिए प्रेरित किया वैक्सीन लगवाने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी जनपद के सबसे बड़े कसबे में कोविड शील्ड दवा ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई और काफी लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौट गए वैक्सीन की कमी होने के कारण

 

मोहित चिल्ला जच्चा बच्चा केंद्र में 150 के लक्ष्य में 18 प्लस के 121 टीके लगे टीके लगाने वाली टीम दीक्षा सागर S.H.o उमा सुनीता गुप्ता एनम लक्ष्मी देवी है ना क्रांति पटेल आशा संगिनी सुशीला आशा फर्स्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट रामबाबू सिंह ग्राम प्रधान विद्या देवी निषाद ग्राम रोजगार सेवक हरि निषाद लेखपाल जमुना प्रसाद पांडे आदि लोग मौजूद रहे

 

 

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

You may have missed

1 min read