सांसद जी के निर्देश पर स्वदेश शिवहरे ने मौके पर जाकर जानी समस्या जेई व उच्च अधिकारियों से बात कर तुरंत निदान की कही बात।
बांदा ब्यूरो। बाँदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल जी ने बाँदा शहर में चल रही विजली पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि 24 घंटे के अंदर विजली पानी की व्यवस्था ठीक करे प्रशासन आरके पटेल सांसद कैम्प कार्यालय जो आवास विकास में स्थित है वहाँ कई मोहल्लों से शिकायती पत्र उनके प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे को प्राप्त हुए उन्होंने पत्र को आगे बढाते हुए सांसद को अवगत कराया जिसपर सांसद द्वारा चीफ विधुत एक्सईएन शहर और ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि 24 घंटे में अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर ले नही कार्यवाही के लिए तैयार रहे पिछले कुछ दिनों से अतर्रा चुंगी,आवास विकास,छावनी,मढिया नाका ,खुटला,शांतिनगर में बराबर पानी विजली की समस्या बनी हुई है जिसके निस्तारण हेतु सांसद आरके पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है जल्द फिर से व्यवस्था को सूचाररूप से सुरु किया जाएगा जनता को अस्वत किया व अपने प्रतिनिधि को मोके में जाने का आदेश दिया उनके प्रतिनधि स्वदेश गौरव शिवहरे अतर्रा चुंगी पहुचकर je को बुलाकर समस्या पूछी व तत्काल निस्तारण हेतु कहा स्वदेश ने बताया कि केविल की बड़ी समस्या है कनेक्शन की संख्या ज्यादा होने के कारण केविल लोड नही ले पा रही इसकी समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है विधुत व्यवस्था जल्द ठीक कराई जाएगी ।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर देहात01फरवरी2023*हार्डवेयर एवं पेंट की दुकान में लगी भीषण आग*
औरैया01फरवरी2023*प्रभारी मंत्री संजय निषाद से मिले अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के पदाधिकारी*
कानपुर नगर01फरवरी2023*सभी इलेक्ट्रिक बसों का होगा स्मार्ट मैनेजमेंट।*