बांदा जेल से कैदी फरार, हाई सिक्योरिटी की खुली पोल
बांदा ब्यूरो। बांदा जेल में इस वक्त माफिया विधायक मुख्तार अंसारी बंद है उसी जेल से एक बंदी के भाग जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। जी हां, जिस जेल की निगरानी के लिए ड्रोन विमानों के उड़ने के दावे किए जा रहे हैं, प्रदेश की उसी हाई सिक्योरिटी वाली जेल से एक बंदी रविवार शाम करीब 7 बजे भाग निकला। अबतक फरार हुए बंदी का कुछ पता नहीं चला है। वहीं जेल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा का कहना है कि कि बंदी की फरारी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
बांदा का ही रहने वाला है फरार हुआ बंदी
बताया जाता है कि रविवार शाम को बांदा मंडल कारागार में बंद विचाराधीन बंदी 22 वर्षीय विजय आरख फरार हो गया। वह बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरसड़ा बुजुर्ग का रहने वाला है। उसके भागने की खबर से जेल में हड़कंप मच गया।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत