लेखपाल और ग्राम प्रधान ने गरीब परिवार को किया अनाथलेखपाल और ग्राम प्रधान ने गरीब परिवार को किया अनाथ
बांदा ब्यूरो। आपको बताते चलें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के माटा गांव का है जहां की रहने वाली कलावती ने बताया कि ग्राम प्रधान व लेखपाल के द्वारा हमारे घर को जेसीबी मशीन से तोड़वाया दिया है हमारे पास रहने के लिए कोई भी जगह नहीं है जबकि इसी जमीन में कई सालों से रह रहे हैं और ग्राम प्रधान द्वारा दो लाख रुपए भी लिए गए थे अभी एक लाख रुपए की और मांग कर रहे थे पैसे नहीं दिया तो लेखपाल से मिलकर पूरा मकान गिरवाया दिया गया है हमारे पास रहने के लिए कोई भी जगह नहीं अगर हम लोग गांव समाज में रहते हैं तो सभी लोग गांव समाज में रहते हैं सभी का मकान क्यों नहीं तोड़वाया गया हमारा मकान ही क्यों गिराया गया है। जब पूरे मामले की जानकारी लेखपाल से लेनी चाही तो लेखपाल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया वही गांव वाले से जानकारी करने पर बताया गया कि कलावती के पति के बाबा के नाम 20 बीघा जमीन है राज लड़कों के हिस्से में अभी तक जमीन नहीं पहुंची है और इनके पास रहने के लिए मकान नहीं है गांव समाज की जगह में रहते थे इसलिए करवा दिया गया है
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
कानपुर07फरवरी2023*संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार कि पीट-पीटकर की हत्या
टोंक07फरवरी*बजट के विरोध में किसानों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।