महेदु में मानसिक रूप से कमजोर प्रवासी युवक ने फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
बांदा से।चिल्ला थाना क्षेत्र के महेदु गांव में गुरुवार की शाम को घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ में मानसिक रूप से कमजोर व प्रवासी युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से लटकर जान दे दिया है।पड़ोस में रह रही भाभी ने देखकर चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान को फोन से जानकारी दी।जानकारी मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ में पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मृतक रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय कल्लू उम्र 35 साल ने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर जान दिया है।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था।जो मानसिक रूप से कमजोर था,इसलिए इसकी शादी नही हुई थी।मृतक अपनी मां के साथ में रहता था।लॉक डाउन के पहले वह कानपुर में ई रिक्शा चलता था।जो लॉक डाउन लगने के बाद वापस घर आ गया था।जब से यही पर बना हुआ है।माँ रामबाई दो दिन पहले चित्रकूट गई हुई थी।मृतक के दोनों भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं।थाना में तहरीर गांव के चौकीदार सन्तोष ने दिया है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*