बांदा ब्यूरो। पैलानी थाना क्षेत्र के मड़ौली खुर्द मैं 14 वर्षीय किशोरी निशा पुत्री मोतीलाल गोरी रे घर के अंदर ही बने कच्चे मकान की धनि पर अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दोपहर 2:30 बजे आत्महत्या कर ली मृत का निशा दो बहनें और एक भाई थे जिसमें निशा दूसरे नंबर की थी निशाने गांव में ही रहकर स्थित स्कूल में कक्षा 7 तक की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी वह अक्सर तनाव में रहती थी आज मौका पाकर सूने घर में फांसी लगा ली घटना की सूचना मृतका के पिता मोतीलाल ने थाना पैलानी में दी सूचना पाकर थानाध्यक्ष पैलानी उमेश कुमार सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
कानपुर02फरवरी*सात दिनों तक चली श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन।
जोधपुर02फरवरी* Mr.Rajasthan 2022 Firoz Khan (Jodhpur) जोधपुर की शान बने