जल संस्थान की घोर लापरवाही से दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
बांदा ब्यूरो। पूरा मामला पैलानी तहसील अंतर्गत खपटिहा कला ग्राम में बनी जल संस्थान की पानी की टंकी जो कि आज कई वर्षों से उस टंकी की साफ सफाई नहीं की गई और ग्रामीणों को उसी टंकी से पानी की सप्लाई दी जाती है ग्रामीणों ने कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इस पर अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया पानी की टंकी में छोटे-छोटे कीड़े और घरों में सप्लाई पहुंचते ही बाल्टी में कीड़े पहुंचते हैं जल संस्थान को किसी बड़ी बीमारियों का इंतजार है जो इस टंकी की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज कई वर्षों से इसी प्रकार से दूषित पानी की सप्लाई की जाती है सप्लाई भी समय से नहीं की जाती है आधे गांव के अंदर पानी पहुंचता है और आधे गांव के अंदर पानी भी नहीं पहुंचता है कहीं-कहीं तो जर्जर लाइन की वजह से हजारों लीटर पानी नालियों से बह जाता है
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा